shantanu thakur CAA Camp – मतुआ महासंघ बागदा ब्लाक के सम्मेलन में पहुँचे केंद्रीय राज्य मंत्री शांतनु ठाकुर ने कहा कि नागरिकता आवेदन के लिए ठाकुरबाड़ी में बुधवार को कैंप लगाया जायेगा।
Shantanu thakur caa camp
बगदा ब्लॉक मतुआ महासंघ ने बगदा उपचुनाव को लेकर सम्मेलन का आयोजन किया था। सम्मेलन में बनगांव लोकसभा सांसद और मंत्री शांतनु ठाकुर उपस्थित थे।
अपनी बात रखते हुए उन्होंने कहा कि सीएए लागू हो गया है लेकिन आपको आवेदन करना होगा। उन्होंने कहा कि अगले बुधवार से ठाकुरनगर ठाकुरबाड़ी में आवेदन के लिए शिविर लगाया जायेगा
बाद में शांतनु ठाकुर ने पत्रकारों से कहा कि वह अगले बुधवार से ठाकुरनगर ठाकुरबाड़ी में कैम्प लगाकर नागरिकता आवेदन जमा करेंगे।