श्री बेलूर ब्राह्मण पंचायत, बेलूर द्वारा नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर सम्पन्न

सामाजिक

सनलाइट। श्री बेलूर ब्राह्मण पंचायत, बेलूर के द्वारा 8 जनवरी रविवार को नि:शुल्क नेत्र परीक्षण एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 428 लोगों के नेत्र परीक्षण किए गए जिनमें 46 रोगियों को मोतियाबिन्द चिकित्सा के लिए चिन्हित किया गया और 309 रोगियों को चश्मा के लिए चुना गया।

इस दौरान 168 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण के अलावा 145 रोगियों की डायबिटीज (सूगर) परीक्षण, 57 रोगियों की “इसीजी” एवं 42 रोगियों की फिजियोथेरेपी की गई। लगभग 20 प्रशिक्षित मेडिकल सदस्यों की टीम द्वारा इस कार्य को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया।

शिविर में समारोह अध्यक्ष उद्योगपति एवं योगाचार्य सज्जन कुमार झिकनाङिया, विशिष्ट अतिथि वेदप्रकाश जोशी (अध्यक्ष विप्र सेना – प. बं), जगनमोहन जोशी (प्रधान संपादक – दृष्टि परख), सिधांत जोशी (युवा उद्योगपति), डाक्टर ए. के. सिंह, शुभकरण मंगलियारा (उपाध्यक्ष – खाण्डल विप्र सेवा समिति), संस्था के पूर्व अध्यक्ष नन्द लाल चोमाल एवं वरिष्ठ सदस्य परमेश्वर लाल शहल सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

सज्जन कुमार झिकनाङिया ने पहला सुख निरोगी काया बताया। अन्य वक्ताओं ने भी इस तरह के आयोजन समय-समय पर करते रहने के लिए प्रेरित किया। चश्मा वितरण का कार्यक्रम आगामी 8 फरवरी 2023 रविवार को होगा और नेत्र चिकित्सा की जानकारी चुने हुए रोगियों को उनके मोबाईल पर दी जायेगी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश हरीतवाल, रामगोपाल पिपलवा, राजेश कुमार चोटिया, अनिल कुमार बील, कमल कुमार चोटिया, नन्द किशोर बियाला, संतोष माटोलिया, किशन ढिकचोलिया, सज्जन मंगलियारा, जितेन्द्र जोशी, उमेश शुक्ला, संजय शर्मा, अनिल गंगावत, श्रवण शहल, कमलेश माटोलिया, संजय तिवारी एवं अन्य कार्यकर्ताओं ने प्रमुख भूमिका निभाई। कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के अध्यक्ष डाक्टर सज्जन शहल ने किया। यह जानकारी आयोजन के मुख्य संयोजक कृष्ण गोपाल चोमाल ने दी।

Share