Shree Digambar Jain Vidyalaya Bachao Committee

Shree Digambar Jain Vidyalaya Bachao Committee ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। Shree Digambar Jain Vidyalaya Bachao Committee द्वारा गुरुवार को स्कूल के सामने हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

Shree Digambar Jain Vidyalaya Bachao Committee

कमिटी का आरोप है कि बड़ाबाजार स्थित श्री दिगंबर जैन विद्यालय द्वारा छात्रों को मरम्मत कार्य का हवाला देते हुए विद्यालय को दूसरी जगह शिफ्ट करने की नोटिस दी गई है।

कमिटी के संयुक्त संयोजक अशोक ओझा ने बताया कि स्कूल की ओर से रिपेयरिंग के लिए लम्बा समय मांगा गया है जबकि बिल्डिंग मजबूत स्थिति में है।

उन्होंने कहा कि स्कूल के नीचे कटरा के दुकानदारों को और बैंक को भी इस रिपेयरिंग की जानकारी नही दी गई है।

मनोज पराशर ने मांग की कि स्कुल पक्ष सामने आकर सच बताए। ढाई साल का लम्बा समय मरम्मत के लिए बताया जा रहा है जो की अपने आप में संदेह पैदा करता है।

उन्होंने कहा कि हमें संदेह है कि कुछ गलत हो रहा है।

Shree Digambar Jain Vidyalaya Bachao Committee का कहना है कि स्कूल को दूसरी जगह स्थान्तरित करने से छात्रों से अन्याय होगा।

इसलिए श्री दिगंबर जैन विद्यालय बचाओ कमेटी के द्वारा प्रतिवाद सभा के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

विद्यालय के पूर्व छात्रों की मांग है कि स्कूल यहीं चले और रिपेयरिंग का काम गर्मियीं की छुट्टी में किया जाय।

इस मौके पर सांवरमल अग्रवाल, श्यामनारायण सिंह, राजगिरि सिंह, महेश शर्मा, सुनील दीक्षित आदि ने अपनी बात रखी।

मौके पर रीता चौधरी,दीपक निगानिया (लड्डू), अनिला खान, कमल जैन, आदि मौजूद थे।

इस सम्बंध में जानकारी लेने के लिए विद्यालय के सेक्रेटरी से बात करने के लिए फोन किया गया लेकिन सम्पर्क नही हो पाया।

Share from here