श्री श्याम परिवार गंगेज गार्डन द्वारा आयोजित कथा में मना श्री कृष्ण जन्मोत्सव

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। श्री श्याम परिवार गंगेज गार्डन द्वारा आयोजित सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा के चतुर्थ दिन कथावाचक गोपाल कृष्ण शास्त्री ने कृष्ण जन्म का अद्भुत वर्णन किया।

भागवत प्रेमियों से खचाखच भरे प्रांगण में सभी ने प्रसंग का आनंद लिया। कथावाचक शास्त्री ने बताया कि जब-जब धरती पर धर्म की हानि होती है, तब-तब भगवान धरती पर अवतरित होते हैं।

श्रीकृष्ण जन्म उत्सव पर नन्द के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की, पर श्रद्धालु जमकर झूमे। लोगों ने एक-दूसरे को श्रीकृष्ण जन्म की बधाईयां दी और खिलौने – मिठाईयां बांटी।

आयोजन के इस दिन सुभाष सुल्तानीया, संजय टिबरेवाल, अरविन्द तिवारी बाबा, सुशील सुराना, शंकर लाल तोदी, श्याम सिंगरोडीया, मनोज बोहरा, दुली चंद सोनी, जे पी जैन, बिजय सेंगनारीया, संजय तिवारी, मनोज पांडेय एवं अन्य का विशेष सहयोग रहा।

उल्लेखनीय है कि श्याम परिवार गंगेज गार्डन द्वारा 7 जनवरी से सात दिवसीय कथा का आयोजन किया गया है। 13 जनवरी को पूर्णाहुति होगी।

Share