श्रीमद्भागवत ज्ञानकथा का भव्य शुभारंभ

सामाजिक

सनलाइट, कोलकाता। बिधान नगर रोड़ स्थित बालाजी गैंजेस कम्युनिटी हाल में शनिवार को वृन्दावन से आये स्वर्णा श्री जी और ध्रुव शर्मा द्वारा श्रीमद्भागवत ज्ञानकथा का भव्य शुभारम्भ किया गया।

इस अवसर पर आयोजक रवि लडिया एवं आदित्य, आशीष, विवेक, विशाल, आयुष सहित लडिया परिवार के सभी सदस्यों द्वारा इस धार्मिक आयोजन में भावपूर्ण सेवा की गई।

इससे पहले सुबह 8.30 बजे विशाल कलश यात्रा निकाली गई जिसमें 100 से ज्यादा महिलाओं ने कलश धारण किया। ज्ञानकथा के प्रथम दिन गौकर्ण जी का प्रसंग सुनाया गया।

इस दौरान कथा व्यास ने कहा कि भक्ति के लिए कोई उम्र नहीं होती, यह भक्त प्रहलाद की बालक वाली उम्र में भी कर सकते है। कथा व्यास ध्रुव शर्मा ने बताया कि दोपहर 2.30 बजे से सांय 6.30 बजे तक चलने वाली इस ज्ञानकथा का समापन 31 दिसम्बर को होगा।

ज्ञानकथा में सुशील गोयनका, सुशील बुबना, कैलाश जाजोदिया, प्रदीप संघई, बंटी चौधरी, गजानन बिद्रिका सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।

Share from here