सनलाइट, कोलकाता। पश्चिम बंगाल में “भाग ममता भाग” की शुरुआत करने वाले उत्तर प्रदेश के वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री और पश्चिम बंगाल के वर्ष 2014 से 2017 तक प्रभारी रहे सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस को भगा कर ही दम लेंगे। यहां भाजपा के मीडिया सेल की ओर से आयोजित एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो लोग मुझे कहते हैं कि मैं उत्तर प्रदेश भाग गया हूं मैं उन्हें कहना चाहता हूं कि मैं भागा नहीं और दोगुना शक्ति बढ़ाकर पश्चिम बंगाल में लौटा हूं। पहले मैं यहां का दमाद था अब ससुर भी बन गया हूं। यहां से तृणमूल कांग्रेस को भगाकर ही दम लूंगा।
उल्लेखनीय है कि सिद्धार्थ नाथ सिंह की पत्नी पश्चिम बंगाल की ही हैं और उन्होंने अपने बेटे की शादी भी अब कोलकाता में ही की है। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में भाजपा कम से कम 25 सीटों पर जीत दर्ज करेगी। इसे कोई नहीं रोक पाएगा। उन्होंने दावा किया कि पहले की तुलना में बूथ स्तर पर भाजपा की शक्ति बढ़ी है। उन्होंने कहा कि 2014 में भी पश्चिम बंगाल में मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा नहीं थी जबकि पिछले चार सालों में हालात बहुत कुछ बदले हैं और आज न सिर्फ मुख्य विपक्षी पार्टी बनकर भाजपा उभरी है बल्कि राज्य में सत्ता का विकल्प बन चुकी है। नदिया के जहरीली शराब कांड का भी जिक्र किया उन्होंने और कहा कि पश्चिम बंगाल में जब भी कोई अपराध या ऐसी घटनाएं होती हैं जिससे राज्य सरकार पर सवाल उठे ममता बनर्जी अपने दोष को दूसरे राज्यों के माथे पर मढ़ देती हैं। शराब कांड में भी ममता बनर्जी कह रही हैं कि दूसरे राज्य से शराब मंगाया गया था लेकिन आप की पुलिस क्या कर रही थी? आपका काम दूसरे राज्यों पर आरोप लगाना नहीं बल्कि अपराध को रोकना है। पश्चिम बंगाल सरकार अपनी जिम्मेवारी निभाने में सफल नहीं रही।
भाजपा की रथयात्रा को अनुमति नहीं दिए जाने को लेकर भी उन्होंने राज्य सरकार पर सवाल खड़ा किया। सिद्धार्थ ने कहा कि तृणमूल के सरकार को डर लग रहा है कि भाजपा जब लोगों से संपर्क करेगी तो उन्हें सत्ता से उखाड़ फेंकेगी। इसलिए हमारी रथ यात्राओं को अनुमति नहीं दी जा रही है लेकिन ऐसा करके भाजपा को नहीं रोका जा सकेगा। लोग इस बार वास्तविक तौर पर परिवर्तन करेंगे और ममता बनर्जी को सत्ता से हटाएंगे।
इस मीडिया सेल के कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी अरविंद मेनन, राज्य महासचिव सायंतन बसु, प्रताप बनर्जी, राष्ट्रिय प्रवक्ता जफ़र इक़बाल, अमित मालवीय, अमित ठक्कर, दिनेश पांडेय, सप्तर्षि चौधरी, उज्जवल पारीक, रितेश तिवारी आदि मौजूद थे।
