SIR Rally TMC – एसआईआर के विरोध में तृणमूल की रैली, हाथ में संविधान लेकर निकलीं सीएम ममता बनर्जी

कोलकाता

SIR Rally TMC – आज से एसआईआर प्रक्रिया शुरू हो गई है। बीएलओ गणना फॉर्म लेकर हर घर पहुंच रहे हैं।

SIR Rally TMC

इस बीच, तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी SIR के विरोध में आज सड़क पर उतरीं। उनके साथ अभिषेक बनर्जी भी रहे।

अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर जुलूस की शुरुआत की गई। जुलूस जोड़ासांको ठाकुरबाड़ी के पास समाप्त हुआ।

तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी अपने हाथ में भारत का संविधान लिए सड़क पर उतरी। रैली के बाद ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला बोला।

अभिषेक बनर्जी ने कहा कि”एसआईआर की घोषणा के बाद पिछले 7 दिनों में हमने सात नागरिकों को खो दिया। उन सभी के नाम वोटर लिस्ट में थे।

अभिषेक ने कहा कि अगर एक भी वैध वोटर का नाम कटा तो ये आंदोलन और बड़ा होगा और दिल्ली तक पहुँचेगा

सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि 2024 में आप जीते, किन वोटों से जीते? कौन सी वोटर लिस्ट थी? अगर ये लिस्ट झूठी है, तो आपकी सरकार भी झूठी है।

उन्होंने कहा कि दरअसल, वे बंगाल से बहुत नाराज़ हैं। बंगाल के साथ उनकी बनती नहीं है। दलाल सोच रहे हैं कि या तो हम 2 करोड़ लोगों के नाम काटकर उन्हें डिटेंशन कैंप में भेज दें, बांग्लादेश भेज दें, या उन्हें देश से निकाल दें और सत्ता हथिया लें।

Share from here