Sovan Chatterjee

Sovan Chatterjee की ‘घरवापसी’ की अटकलें तेज

कोलकाता

Sovan Chatterjee – कोलकाता के पूर्व मेयर शोभन चट्टोपाध्याय की तृणमूल में वापसी की अटकलें तेज हो गई हैं।

Sovan Chatterjee

21 जुलाई से पहले, जब शोभन की ‘घरवापसी’ की अटकलें तेज है। हाल ही में खबरें सामने आईं कि कुणाल घोष और अरूप बिस्वास ने शोभन चटर्जी से मुलाकात की। इसके बाद इस बात को स्वीकार किया।

इसके बाद से ही अटकलों का दौर शुरू हो गया है। शोभन ने एक चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा कि अगर ममता बनर्जी कोई फैसला या आदेश लेती हैं तो उनके पास उसकी अवहेलना करने की ताकत नहीं है।

ऐसे में माना जा रहा है कि 21 जुलाई को शोभन टीएमसी के कार्यक्रम में दिख सकते हैं।

Share from here