श्री श्री सिद्धिविनायक भक्त मण्डल द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के दूसरे दिन विधायक मदन मित्रा पहुंचे। निम्बुतल्ला चौक में आयोजित गणेशोत्सव में लोगों को सम्बोधित करते हुए मदन मित्रा ने श्री श्री सिद्धिविनायक भक्त मंडल को 22 सालों से हो रहे पूजा आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि ऐसे ही आगे भी यह आयोजन होता रहे।
उन्होंने बंगालवासियों को गणेश चतुर्थी की बधाई दी और मंत्रोचार के साथ भगवान गणेश को प्रणाम किया। पंडाल में स्थापित रिद्धि सिद्धि की मूर्ति की तारीफ करते हुए माँ के चरणो में भी प्रार्थना की।
चेयरमैन सुशील कोठारी ने पगड़ी पहनाकर का मदन मित्रा को सम्मानित किया। राजेन्द्र कोठारी ने दुपट्टा पहनाकर विधायक का सम्मान किया। अध्यक्ष सज्जन शर्मा ने उन्हें भगवान गणेश की तस्वीर प्रदान की।
इस दौरान प्रकाश किल्ला, कुलदीप राजपुरोहित(गोभक्त पथमेड़ा धाम), दिलीप सिखवाल, अरविंद ओझा, चंदू दमानी, अमरनाथ सिंह आदि भी मौजूद रहे।