breaking news

SSKM अस्पताल से 3 दलाल गिरफ्तार

कोलकाता

सागरदत्त मेडिकल कॉलेज अस्पताल, एनआरएस के बाद SSKM अस्पताल से 3 दलाल को पकड़ा गया है। लालबाजार सूत्रों से पता चला है कि एसएसकेएम से गिरफ्तार किये गये तीनों लोग मरीज के परिवार को बेड दिलाने की बात कर रहे थे। मरीज के परिजनों से मोटी रकम की मांग की गई थी।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले सागरदत्त मेडिकल कॉलेज अस्पताल, एनआरएस अस्पताल में भी दलाल राज की खबर थी। खुद विधायक मदन मित्रा भी इसे लेकर बात रख चुके हैं।

Share from here