Stock Market LIVE – बाजार में आज भारी एक्शन; सेंसेक्स 61500 के पास

बिजनेस

शेयर बाजार में आज भारी एक्शन देखने को मिल रहा। BSE सेंसेंक्स (Stock Market LIVE) 60 अंकों की मजबूती के साथ 61500 के पास ट्रेड कर रहा है। निफ्टी भी 10 अंक ऊपर 18140 के लेवल पर है। मार्केट की मजबूती में IT और ऑटो स्टॉक्स आगे हैं। टाटा मोटर्स, TECH MAH के शेयर सेंसेक्स में टॉप गेनर है। इससे पहले गुरुवार को बाजार में लगातार तीसरे दिन बिकवाली दर्ज की गई। BSE सेंसेक्स 128 अंक नीचे 61,431 पर और निफ्टी 52 अंक गिरकर 18,129 पर बंद हुए।

Share from here