Google के CEO सुंदर पिचाई पद्म भूषण से हुए सम्मानित, कहा- ‘भारत मेरा हिस्सा, जहां जाता हूं साथ होता है’

देश विदेश

गूगल (Google) के सीईओ सुंदर पिचाई को भारत के पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है। सुंदर पिचाई को यह पुरस्कार अमेरीका के सैन फ्रांसिस्को में भारतीय राजदूत तरणजीत सिंह सिंधू ने प्रदान किया है।

भारतीय राजदूत ने ट्विटर पर सुंदर पिचाई को पद्म भूषण देकर सम्मानित करते हुए तस्वीर शेयर करते हुए लिखा कि सैन फ्रांसिस्को में गूगल और अल्फाबेट के सीईओ सुंदर पिचाई को पद्म भूषण सौंपकर खुशी हुई।

भारत मेरा हिस्सा, जहां भी जातां हूं साथ होता हैः सुंदर पिचाई

पद्म भूषण से सम्मानित होने के बाद सुंदर पिचाई ने अपने ब्लॉग में कहा कि वह पद्म भूषण देने और उनकी मेजबानी करने के लिए भारतीय राजदूत संधू और को धन्यवाद देना चाहते हैं। इसके लिए वह भारत सरकार और भारत के लोगों के बहुत अभारी हैं और उनके प्रति सम्मान व्यक्त करते हैं। अपने ब्लॉग में सुदंर पिचाई ने कहा कि भारत उनका एक हिस्सा है। वह जहां भी जाते हैं, इसे अपने साथ ले जाते हैं।

Share