Supreme Court – कलकत्ता हाई कोर्ट की सिंगल बेंच और डिविजन बेंच के बीच टकराव के मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था।
Supreme Court
आज सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि पूरे मामले को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर करता है। अगली सुनवाई 3 सप्ताह बाद होगी।
उल्लेखनीय है कि शनिवार को कोर्ट ने इस मामले में कलकत्ता हाईकोर्ट में कार्रवाई पर रोक लगाई थी। आज मामले की सुनवाई मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली विशेष पीठ में हुई।
कलकत्ता हाई कोर्ट में मेडिकल एडमिशन से जुड़ा मामला जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय की सिंगल बेंच में था। उन्होंने सीबीआई जांच के आदेश दिए थे।
बाद में, न्यायमूर्ति सौमेन सेन की खंडपीठ ने आदेश पर रोक लगा दिया था। उसके बाद दोनों जजों में विवाद हुआ जिसपर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था।
