बड़ाबाजार से घुसडी तक निकली सूरजगढ़ निशान यात्रा

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। बड़ाबाजार स्थित बाँसतल्ला से घुसडी तक एक भव्य निशान यात्रा निकाली गई। श्री श्याम भक्त बाँसतल्ला द्वारा आयोजित इस निशान यात्रा में हजारों श्याम भक्तों ने हाजिरी लगाई। निशान यात्रियों की सेवा के लिए संतोष स्पोर्टिंग क्लब, जय श्री श्याम सेवा संघ, खाटू नरेश मण्डल सहित सैकड़ों श्याम प्रेमी संस्थाओं द्वारा जगह जगह सेवा शिविर लगाए गए जहां शीतल जल, चॉकलेट आदि की व्यवस्था रही। हजारीलाल इन्दोरिया के सानिध्य में सुबह दस बजे शुरू हुई निशान यात्रा खाटू नरेश की जय और श्याम भजनों के बीच गुलाल अबीर उड़ाते गणेश टॉकीज, विवेकानंद रोड़ से महात्मा गांधी रोड़ होते हुए घुसडी स्थित श्याम मन्दिर पहुंची। इस शोभायात्रा में महिलाओं, युवाओं सहित काफी संख्या में बच्चे भी शामिल हुए।

Share from here