Surge in Demand for Shri Ram flags

Surge in Demand for Shri Ram flags – 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले बढ़ी जय श्रीराम लिखे झंडों की मांग

कोलकाता विशेष वीडियो

Surge in Demand for Shri Ram flags – 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले लोगों में श्रीराम के झंडे का अलग ही क्रेज देखने को मिल रहा है।

Surge in Demand for Shri Ram flags

बाजारों में जय श्रीराम लिखे झंडों की भारी डिमांड देखी जा रही है। ऑर्डर के बावजूद निर्माता और विक्रेता पूर्ति नहीं कर पा रहे हैं।

जगह जगह पर धार्मिक कार्यक्रम, मंदिर, बाजार, गली, कटरे, कॉलोनी और सोसायटी को श्रीराम के भगवा झंडों से सजाया जा रहा है।

China Bazar स्थित एक झंडे के दुकानदार राजेश कुमार साव ने बताया कि बाजार में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है।

उन्होंने बताया कि राम नवमी के अलावा इन झंडों की मांग नहीं रहती है और राम नवमी में भी इतनी मांग नहीं होती है।

जब से 22 जनवरी को राम मंदिर उद्घाटन की घोषणा हुई है, तब से जय श्री राम लिखे झंडे और पताकों की मांग में तेजी (demand of jai shree ram flag) आई है।

उन्होंने बताया कि बाइक पर लगाए जाने वाले झंडे भी बिक रहें हैं।

एक अन्य दुकानदार ने बताया कि अभी तक राधे-राधे, जय माता दी के झंडे उत्तरीय की अधिक डिमांड रहती थी। पर अब जय श्री राम लिखे झंडे की मांग (Surge in Demand for Shri Ram flags ) है।

उन्होंने बताया कि दो शेप में झंडे है एक तिकोने शेप में और दूसरा M शेप में। कपड़े पर तैयार होने वाले झंडों पर जय श्री राम लिखा है और उनकी तस्वीर भी है।

दुकानदारों की मानें तो झंडों से अधिक का ऑर्डर आ रहा है। झंडो की मांग पूरी नहीं हो पा रही है और किसी को यदि 500 झंडे चाहिए, तो 200-300 झंडे ही दे पा रहें हैं।

उल्लेखनीय है कि श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले हर कोई अपने अपने स्तर पर कार्यक्रम अनुष्ठान आदि कर रहा है। आज ही पीएम मोदी ने भी कहा कि वो भी 11 दिनों का विशेष अनुष्ठान करेंगे।

Share from here