बीजेपी के वरिष्ठ नेता और बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने बुधवार को राज्यसभा उपचुनाव में बतौर एनडीए प्रत्याशी के तौर पर पटना के आयुक्त कार्यालय में अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया।
इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी, मंगल पांडेय, पूर्व मंत्री श्रवण कुमार, एमएलसी देवेश चंद्र ठाकुर, हम के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, वीआईपी पार्टी प्रमुखव मंत्री मुकेश सहनी समेत बड़ी संख्या में एनडीए के नेता मौजूद रहे।
