Ind vs Aus: सिराज पर नस्लीय टिप्पणी से भड़के कप्तान रहाणे, बीच में ही रूका मैच

खेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला जा रहे टेस्ट मैच के तीसरे दिन खबरें आई थीं कि जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को नस्लीय टिप्पणी का सामना करना पड़ा था। भारत ने इसके खिलाफ अधिकारियों को शिकायत की थी।

 

इसके बावजूद मैच के चौथे दिन सिराज को एक बार फिर इसका सामना करना पड़ा। हालांकि इस बार भारतीय कप्तान अजिंक्य रहाणे ने अहम कदम उठाते हुए मैच को रोका और अंपायर औऱ पुलिस की मदद से ऐसा करने वाले दर्शकों को स्टेडियम से बाहर का रास्ता दिखाया।

रहाणे ने रोक दिया मैच

जसप्रीत बुमराह दूसरे सेशन के आखिरी ओवर की शुरुआत करने जा रहे थे तभी रहाणे ने उन्हें गेंदबाजी करने से रोक दिया। रहाणे ने इसके बाद सिराज से बात की और फिर फील्ड अंपायर के पास पहुंचे। पूरी भारतीय टीम हर्डल बनाकर एक साथ खड़ी हो गई। बाउंड्री लाइन पर फील्डिंग कर सिराज पर पीछे बैठे दर्शकों ने भद्दी टिप्पणी की थी जिसके बाद उन्होंने कप्तान को इस बारे में बताया।

 

इस बीच पुलिस ने स्टैंड में जाकर उन लोगों को बाहर किया जो लाइव मैच में सिराज पर नस्लीय टिप्पणी कर रहे थे। इस घटना से भारतीय ड्रेसिंग रूम में काफी नाराजगी दिख रही है। 

Share from here