भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 राउंड में पर्थ में भिड़त होगी। भारतीय टीम अपने शुरूआती दो मैच जीतकर ग्रुप-2 में अंक तालिका में चार अंक के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है।
वहीं दक्षिण अफ्रीका का जिंबाब्वे के खिलाफ मैच बारिश के कारण रद्द हो गया। मगर इसके बाद उसने शानदार वापसी करके बांग्लादेश को 104 रन के विशाल अंतर से मात दी। दक्षिण अफ्रीका की टीम दो मैचों में तीन अंक लेकर अपने ग्रुप में दूसरे स्थान पर काबिज है।