तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) के वरिष्ठ नेता और राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ई राजेंद्र आज भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं। केंद्रीय मंत्री जी किशन रेडडी और धर्मेंद्र प्रधान की उपस्थिति में उन्होंने सदस्य्ता ली। ई राजेंद्र ने 4 जून को तेलंगाना राष्ट्र समिति की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल तेज हो गई थी। अब देखना ये है कि उनके बीजेपी में शामिल होने से तेलंगाना में राजनीतिक समीकरण कैसे बदलते हैं।
ई राजेंद्र तेलंगाना के बड़े नेता माने जाते हैं और कैबिनेट में मंत्री भी रह चुके हैं। वह हुजूराबाद निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले और TRS के वरिष्ठ नेताओं में से एक हैं। वह मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव के भी काफी करीबी माने जाने हैं और तेलंगाना आंदोलन से ही इनका रिश्ता काफी खास रहा है, लेकिन अब वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं, जिसमें केंद्रीय मंत्री जी किशन रेडडी का भी अहम रोल माना जा रहा है।
