tesla in India - PM Modi - Musk meet

Tesla in India – 20 लाख में मिल सकती है Tesla की इलेक्ट्रिक कार, Elon Musk भारत में लगाएंगे प्लांट

देश बिजनेस

Tesla in India – अमेरिका में हुई एलन मस्क और पीएम नरेंद्र मोदी की मुलाकात के बाद, टेस्ला ने भारत में अपनी यूनिट स्थापित करने की प्रक्रिया में गतिविधि बढ़ा दी है। सरकार के साथ बातचीत शुरू हो चुकी है और टेस्ला विनिर्माण कारख़ाने में 20 लाख रुपये की कारों का निर्माण करने की योजना बना रही है। इस यूनिट से सालाना 5 लाख गाड़ियों का उत्पादन हो सकेगा।

Tesla in India

टेस्ला इंडो-पेसिफिक क्षेत्र में अपना कारोबार बढ़ाने का इरादा रखती है और भारत में अपने गाड़ियों की उपलब्धता सुनिश्चित करना चाहती है। अभी तक टेस्ला ने इसके बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है। जून में, टेस्ला के सीईओ इलॉन मस्क ने कहा था कि कंपनी “जल्दी से जल्दी” भारत में उपस्थित होगी।

Share from here