sunlight news

सिख सुरक्षाकर्मी की पगड़ी उतारे जाने पर भड़के क्रिकेटर हरभजन, ममता से की कार्रवाई की मांग

कोलकाता
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के यहां सचिवालय घेराव कार्यक्रम के दौरान एक सिख सुरक्षाकर्मी की पिटाई और फिर उसकी पगड़ी उतारे जाने पर क्रिकेटर हरभजन सिंह ने आपत्ति जताई है। उन्होंने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। 
हरभजन सिंह ने भाजपा नेता इंप्रीत सिंह बक्शी का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर करते हुए हरभजन ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। सोशल मीडिया पर बंगाल में एक सिख सुरक्षाकर्मी की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। ये सुरक्षाकर्मी भाजपा के स्थानीय नेता प्रियांगू पांडेय की सुरक्षा में तैनात था। वायरल वीडियो में कोलकाता पुलिस इस सुरक्षाकर्मी की पिटाई करती दिख रही है, जिसके दौरान उनकी पगड़ी खुल जाती है। वीडियो के वायरल होने के बाद सिख सुरक्षाकर्मी की पिटाई करने वाले पुलिसवालों पर कार्रवाई की मांग तेज हो गई है।
Share from here