breaking news

स्टेडियम में कुत्ता घुमाने वाले IAS संजीव खिरवार का लद्दाख और पत्नी का अरुणाचल प्रदेश तबादला

दिल्ली

दिल्ली में आईएएस पति-पत्नी को स्टेडियम के अंदर अपने कुत्ते को टहलाने के लिए स्टेडियम को खाली कराना महंगा पड़ गया है। मामला सामने आने के बाद आईएएस अधिकारी संजीव खिरवार का ट्रांसफर लद्दाख तो उनकी पत्नी रिंकू डुग्गा को अरुणाचल प्रदेश भेज दिया गया है।

 

दरअसल, एक कोच ने दावा किया था कि पहले वे रात 8 या 8.30 बजे तक ट्रेनिंग करते थे। लेकिन अब उनको 7 बजे ग्राउंड खाली करने को कह दिया जाता है, ताकि IAS अफसर वहां अपने कुत्ते संग टहल सकें। कोच ने कहा कि इससे उनकी ट्रेनिंग और प्रैक्टिस रूटीन में दिक्कत पैदा हो रही है।

 

किरण बेदी ने संजीव खिरवार के ट्रांसफर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि अगर आईएएस के स्टेडियम में कुत्ता घुमाने की घटना को सही पाया गया तो उन्हें दूसरे केंद्र शासित प्रदेश क्यों भेजा जा रहा है? उन्हें फैसला आने तक छुट्टी पर क्यों नहीं भेजा जा रहा। उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सिविल सेवा के पद गंभीर लोगों के लिए हैं।

Share from here