tmc dharna in delhi- 2 october delhi chalo tmc abhishek banerjee

TMC Dharna in Delhi – दिल्ली में धरना की तैयारी में तृणमूल

दिल्ली बंगाल

केंद्र से 100 दिन का बकाया लेने के लिए तृणमूल दिल्ली में धरना (TMC Dharna in Delhi) देगी। पार्टी ने तृणमूल कार्यकर्ताओं के लिए रामलीला मैदान में रुकने की इजाजत मांगी। जिसमे लगभग 50 हजार कार्यकर्ता, 5 दिन रहेंगे।

TMC Dharna in Delhi

उल्लेखनीय है कि 21 जुलाई की सभा मंच से अभिषेक बनर्जी ने 100 दिन का बकाया की मांग को लेकर 2 अक्टूबर को दिल्ली चलो का आह्वान किया था।

Share from here