breaking news

विधायक इदरीस अली पर लगा पैसे लेने का आरोप, मुर्शिदाबाद के घर में तोड़फोड़

बंगाल

मुर्शिदाबाद जिले में टीएमसी विधायक इदरीस अली के घर में उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की है। उन पर पार्टी में स्थानीय संगठन में पदों के आवंटन के लिए पैसे लेने का आरोप लगाया है।

स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि वे पद देने के लिए पैसे की मांग करते हैं। बाद में सोमवार शाम को विधायक के घर के सामने और घर के अंदर भी कथित तौर पर तोड़फो़ड़ की गयी और पैसे लौटाने की मांग की गई। सूचना मिलते ही भगवानगोला थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। हालांकि इदरीस अली ने इसे उनके खिलाफ साजिश करार दिया और आरोप को पूरी तरह से निराधार बताया है।

Share from here