विधानसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल में सत्ता हासिल करने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रही भाजपा की राह लगातार आसान होती जा रही है। गुरुवार को एक तरफ राज्य में सबसे बड़ा जनाधार रखने वाले मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने मंत्री पद से इस्तीफा दिया है तो दूसरी ओर उनके समर्थक विधायक मिहिर गोस्वामी भी ममता का साथ छोड़कर दिल्ली चले गए हैं।
भाजपा सूत्रों के अनुसार भाजपा सांसद निशिथ प्रमाणिक के साथ मिहिर गोस्वामी दिल्ली गए हैं। वह रविवार अथवा सोमवार तक भाजपा की सदस्यता ले लेंगे।
कूचबिहार दक्षिण से विधायक मिहिर गोस्वामी पिछले कई दिनों से तृणमूल कांग्रेस से नाराज चल रहे थे। वह लगातार फेसबुक पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और तृणमूल की कार्यशैली के खिलाफ सवाल खड़ा कर रहे थे। एक दिन पहले ही उन्होंने लिखा था कि वह 22 सालों से तृणमूल कांग्रेस में हैं लेकिन उनकी लगातार अनदेखी और अपेक्षा की गयी है। अब वह तृणमूल में बिल्कुल भी बने रहना नहीं चाहते हैं और हर तरह का संबंध तोड़ देना चाहते हैं।
उसके ठीक एक दिन बाद जब वह दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं तो माना जा रहा है कि इससे ममता बनर्जी की मुश्किलें और अधिक बढ़ेगी। खास बात यह है कि गोस्वामी राज्य कैबिनेट में परिवहन मंत्री रहे शुभेंदु अधिकारी के करीब विधायकों में से एक रहे हैं। गुरुवार को ही शुभेंदु ने मंत्री पद छोड़ा है और दूसरी और गोस्वामी दिल्ली रवाना हुए हैं, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि ये दोनों ही रणनीति सोच समझ कर बनाई गई थी।