Train Accident – राजधानी एक्सप्रेस हाथियों के एक झुंड से टकरा गई जिसके कारण राजधानी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए।
Train Accident
ट्रेन की चपेट में आने से आठ हाथियों की मौत हो गई। घटना देर रात 2 बजे के करीब की है। घटना के बाद ट्रेन सेवाएं रोक दी गई।
असम के यमुनामुख-कम्पुर सेक्शन में हादसा हुआ। यह जगह नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे के लुमडिंग डिवीजन में आती है।
पता चला है कि सैरांग-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस आ रही थी। उस समय जंगल से हाथियों का एक झुंड निकलकर लाइन पर आ गया।
घने कोहरे के कारण दूर से कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा था। माना जा रहा है कि हादसे का यही कारण है। हादसा गुवाहाटी से 126 km दूर हुआ।
ट्रेन के लोको पायलट ने बताया कि हाथियों का झुंड देखते ही उसने इमरजेंसी ब्रेक लगा दिया। लेकिन हाथियों का झुंड आगे आ गया, इसलिए हादसा टाला नहीं जा सका और ट्रेन उससे टकरा गई।
ज़ोरदार टक्कर की वजह से ट्रेन का इंजन और पांच डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि, हादसे में अभी तक किसी यात्री के हताहत होने की खबर नहीं है।
