केंद्र पर वंचना, 100 दिन के रोजगार का बकाया, अपप्रचार को लेकर तृणमूल महिला कांग्रेस आज से 32 घंटे के धरने पर बैठ गई है। ये धरना गाँधी मूर्ति के पास है। धरना आज सुबह 10 बजे से गुरुवार को शाम छह बजे तक जारी रहेगा। उल्लेखनीय है इससे पहले सीएम ममता बनर्जी ने भी २ दिन का धरना दिया था।
