लोकसभा चुनाव के सातवें व अंतिम चरण में 59 सीटों पर मतदान जारी है। उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान जारी है। प्रथम दो घंटे में 10.06% मतदान हुआ।
प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सुबह नौ बजे तक 13 संसदीय क्षेत्रों में मतदान का प्रतिशत इस प्रकार रहा-
महराजगंज – 8.90 प्रतिशत
गोरखपुर – 11.07 प्रतिशत
कुशीनगर – 9.30 प्रतिशत
देवरिया – 11.02 प्रतिशत
बांसगांव – 9.87 प्रतिशत
घोसी – 9.45 प्रतिशत
सलेमपुर – 9.24 प्रतिशत
बलिया – 8.70 प्रतिशत
गाजीपुर – 10.75 प्रतिशत
चंदौली – 10.18 प्रतिशत
वाराणसी – 9.90 प्रतिशत
मिर्जापुर – 13.20 प्रतिशत
राबटर्गंज – 9.15 प्रतिशत
बिहार में अंतिम चरण में 9 बजे तक 8.08 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
सुबह 9 बजे तक नालंदा में 8.50, पटना साहिब में 4.60, पाटलिपुत्र में 4.85, आरा में 9, बक्सर में 7.50, सासाराम में 9.30, काराकट में 11 और जहानाबाद में 11 प्रतिशत मतदान हो चुका है।
झारखंड के चौथे चरण में तीन लोकसभा सीटों राजमहल, दुमका और गोड्डा के लिए पहले दो घंटे में 10 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया।
सुबह 9 बजे तक राजमहल में 6.08, दुमका में 9.77 और गोड्डा में 14.78 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने अपने वोट डाले।
