कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि Manipur की बात हम कर रहें हैं और प्रधानमंत्री सदन के बाहर “INDIA” को “ईस्ट इंडिया कंपनी” बोल रहें हैं।
अंग्रेज़ों के ग़ुलाम तो भाजपा के राजनैतिक वंशज ही थे – Mallikarjun Kharge
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा ‘मदर इंडिया’ यानि ‘भारत माता’ के साथ रही है। अंग्रेज़ों के ग़ुलाम तो भाजपा के राजनैतिक वंशज ही थे।
अपनी ऊल-जलूल बयानबाज़ी से प्रधानमंत्री मोदी जी देश का ध्यान भटकना बंद कीजिये। प्रधानमंत्री जी संसद में मणिपुर के बारे में बोलिये, INDIA यानि भारत को भला-बुरा कहकर प्रधानमंत्री के पद की गरिमा को छोटा मत कीजिये।