WhatsApp हुआ भारत में डाउन, मीडिया फाइल्स नहीं भेज पा रहे यूजर्स

तकनीक

पॉप्युलर मेसेजिंग सर्विस WhatsApp भारत में अचानक डाउन हो गया है। रविवार शाम वॉट्सऐप डाउन होने से यूजर्स को ऐप पर स्टिकर्स और मीडिया फाइल्स भेजने में दिक्कत हो रही है।

भारत के सैकड़ों यूजर्स ने WhatsApp डाउन होने की शिकायत की और बाकी सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर इस बारे में लिख रहे हैं। यूजर्स ने स्टिकर्स भेजने में भी प्रॉब्लम रिपोर्ट की है।

शाम 6 बजे तक तीन हजार से ज्यादा यूजर्स ने वॉट्सऐप में प्रॉब्लम्स रिपोर्ट की हैं। करीब 57 प्रतिशत यूजर्स को मेसेज, स्टिकर्स और मीडिया फाइल्स भेजने या रिसीव करने में दिक्कत हुई तो वहीं 41 प्रतिशत ने कनेक्शन प्रॉब्लम रिपोर्ट की है।

Share from here