गौ तस्करी मामले की जांच में लगी सीबीआई अब लॉटरी की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है। इस मामले में अनुब्रत से पूछताछ करने के लिए सीबीआई की टीम आसनसोल जेल पहुंची है। अनुब्रत मंडल के नाम पर लगी 1 करोड़ रुपये की लॉटरी की टिकट किसने खरीदी इसकी जांच के लिए सीबीआई ने बीरभूम के कई लॉटरी व्यवसायी से पूछताछ की है। सीबीआई सूत्रों के अनुसार, लॉटरी टिकट सबसे पहले राहुल लॉटरी एजेंसी से रंजीत धीर नाम के एक थोक और खुदरा लॉटरी टिकट विक्रेता को बेची गई थी। उससे मुन्ना शेख उर्फ कलाम ने टिकट ली। वह भी एक लॉटरी विक्रेता है। सीबीआई ने शुक्रवार को उससे भी पूछताछ की।
