
सनलाइट,कोलकाता/राजस्थान। राजस्थान विधान सभा चुनाव के रोमांच से कोलकाता भी अछुता नही है, प्रवासी राजस्थानियों में अपने पैतृक शहर की विधानसभा सीट के चुनाव को लेकर रहस्य, रोमांच और जिज्ञासा दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। बीकानेर पश्चिम सीट के प्रवासियों की कोलकाता में बहुतयात संख्या है, उनका वोट तो वहाँ नही पर उम्मीदवार के समर्थन में जी जान से जूटे है, बीकानेर पश्चिम सीट से भाजपा से डा० गोपाल कृष्ण जोशी और कॉग्रेस से प्रोफेसर डॉ० बुलाकी दास कल्ला है। एक और जहां जोशी अपनी जीत की हैट्रिक करने के लिये जी जान से जूटे थे वही डॉ० कल्ला ने अपनी हार के सिलसिले पर ब्रेक लगाने हेतू ताबड़तोड मिटिंगे की। दोनों पार्टियों के उम्मीदवार बीकानेर की प्रमुख जाती पुष्करणा ब्राह्मण है और कोलकाता में प्रवासी बीकनेरियो के लगभग सात सौ परिवार रहते है किसी का कल्ला जी से कोई सम्बन्ध तो किसी का जोशी जी से कोई सम्बन्ध है कुछ तो ऐसे परिवार भी है जिनका दोनों से सम्बन्ध है।
कोलकाता से कुछ लोग बीकानेर की चुनावी रंगत का आनंद लेने तो कुछ लोग कल्ला जी जोशी जी के समर्थन में बीकानेर पहुंचे हुए है। कोलकाता से बीकानेर गए शिव बिस्सा का कहना है की देश के विकास के लिए बीजेपी जरुरी है और मैं बीजेपी उम्मीदवार के समर्थन में बीकानेर पहुँचा हूँ। उद्योगपति किशन पुरोहित का कहना है कि बीकानेर का विकास अपने कार्यकाल में कल्ला जी ने जितना किया उसका कोई मुकाबला नहीं। बीकानेर पहुंचे कोलकाता पुष्करणा समाज के सचिव दिलीप पुरोहित का कहना है की बीकानेर पीछे दस वर्षो में पिछड़ गया इस लिए कल्ला जी को समर्थन करने बीकानेर पंहुचा हूँ, उद्योगपति स्वयंप्रकाश पुरोहित का कहना है कल्ला जी ने बीकानेर का विधायक न रहते हुए भी हमेशा बीकानेर का विकास ही चाहा इसलिए बीकानेर पंहुचा हूँ। उद्योगपति श्याम सुंदर व्यास, गोपाल दास व्यास भी कल्ला जी के समर्थन हेतु बीकानेर पहुंचे है। बड़ा बाजार में नारायण दास व्यास ने कहा कि बीकनेर की जल समस्या का निदान कल्ला जी ने किया, बीकानेर में शिक्षा को बढ़ावा और अधिक अवसर कल्ला जी ने ही दिए। कोलकता उत्तर के बीजेपी नेता प्रवासी बीकानेरी सुनील हर्ष का कहना है कि बागी और भीतर घात से कल्ला जी हार जाएंगे वही दूसरी और पंडित जीतेन्द्र आचार्य ज्योतिष्य गणना और विश्लेषण कर के दावा कर रहे है कि गोपाल कृष्णा जोशी तीन से छह हज़ार वोटो से जीतेंगे। राजस्थान ब्राह्मण संघ के मंत्री राज कुमार व्यास का कहना है कि दोनो प्रमुख राजनैतिक दलों ने अनुभवी एवं योग्य प्रत्याशी दिए है जो बीकानेर की हर समस्या से अवगत है। बीकानेर की जनता जिसे भी चुनेगी अप्रवासी बीकानेरी होने के नाते उस विजयी प्रत्याशी से अपेक्षा रहेगी कि क्षेत्र का समुचित विकास के साथ साथ हमारी समस्याओं पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे।
कोलकाता में बीकानेर समाज के प्रमुख व्हाट्सअप ग्रुप यथा काका री पंचायत और काका की संसद, बाहुबली सभी में इन दिनों सिर्फ बीकानेरी चुनाव ही छाया हुआ है। जहा कल्ला, जोशी के समर्थक दिन रात अपने प्रत्यशियों के पक्ष में तर्क वितर्क में लगे हुए है।
कांग्रेस से टिकट के एक दावेदार राज कुमार किराडू के रिस्तेदार नरेश किराडू का कहना है चुनाव का नतीजा चाहे जो भी हो हमें तो आनंद लेना है।
प्रचार के अंतिम दिन एक ओर जहां कांग्रेस और भाजपा की विशाल रेलिया निकली शहर में वही दुसरी ओर भाजपा के बागी युधिस्ठीर भाटी और कांग्रेस के बागी गोपाल गहलोत ने भी रैली निकाली।