Yogi adityanath in west bengal

Yogi Adityanath in West Bengal – योगी आदित्यनाथ ने बंगाल की धरती से पूछा – आखिर बंगाल में रामनवमी के दिन क्यों होती है हिंसा? बोले – यूपी में होता तो इन्हें उल्टा लटकाकर ठीक कर देता

बंगाल

Yogi Adityanath in west Bengal – उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने बहरमपुर आये हैं। बीजेपी प्रत्याशी डॉ. निर्मल कुमार साहा के समर्थन में आये योगी आदित्यनाथ ने बंगाल सरकार पर हमला बोला है।

Yogi Adityanath in west Bengal

उन्होंने कहा कि हम राम के नाम से उठते-बैठते-सोते हैं। मंगल काम की शुरुआत रामायण पाठ से होती है। अंतिम संस्कार के दौरान भी राम का नाम लिया जाता है।

सीएम ने कहा कि बंगाल की तरह यूपी में भी दुर्गा पूजा मनाई जाती है। बड़े-बड़े पंडाल हैं। रामनवमी दुर्गापूजा पर यूपी में कोई अशांति नही होती। आखिर बंगाल में ही क्यों रामनवमी पर अशांति होती है? आरोपियों पर कार्रवाई क्यों नहीं?

सीएम योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होता तो अबतक मैं इन्हें उल्टा लटकाकर ठीक कर देता। उनकी सात पीढ़ी भूल जाती की दंगे कैसे होते हैं।

उन्होंने कहा कि बीजेपी आपकी रक्षा करेगी। हमारी पार्टी कोई भेदभाव नहीं करती। सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में शांति कायम है क्योंकि पीएम मोदी के नेतृत्व में विभिन्न परियोजनाओं का लाभ वहां के लोगों को मिल रहा है।

अगर मोदी बंगाल में कोई प्रोजेक्ट भेजते हैं तो तृणमूल उसे रोक देती है। तृणमूल-कांग्रेस गुंडे-माफियाओं का इस्तेमाल कर देश को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है।

Yogi Adityanath in west Bengal – सीएम ने कहा एक समय बंगाल पूरे भारत का नेतृत्व करता था। स्वामी विवेकानन्द ने विदेश जाकर कहा, गर्व से कहो हम हिन्दू हूं, आज वे हिन्दू बंगाल में खतरे में हैं।

Yogi Adityanath in west Bengal – कांग्रेस हो या तृणमूल दोनों एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं। बंगाल प्रगति से कोसों दूर है। सात साल पहले उत्तर प्रदेश की भी यही स्थिति थी।

लेकिन अब देखिए यहां कोई उपद्रव नहीं है। कोई कर्फ्यू नहीं, उत्तर प्रदेश में महिलाएं सुरक्षित हैं। कोई भी अराजकता नहीं कर सकता। परेशान नहीं कर सकते।

Share from here