केंद्रीय नीति के विरोध में मोहम्मद अली पार्क के सामने युवा कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से धक्कामुक्की हो गई है।
प्रदेश युवा कांग्रेस कांग्रेस अध्यक्ष सद्दाब खान ने कहा कि 70 सालों में कांग्रेस ने सब बनाया है वो कुछ भी बेचने नही देगी। इस दौरान पीएम मोदी का पुतला जलाया गया। जिसके बाद पुलिस से धक्कामुक्की भी हुई।
पूरे इलाके में बेरिकेडिंग कर के पुलिस तैनात की गई है। इस कार्यक्रम में अब्दुल मन्नान, अमिताभ चक्रवर्ती, संतोष पाठक भी उपस्थित थे।