बिहार चुनाव 2020 के नतीजे के दिन शुरुआती कुछ समय जहाँ महागठबंधन ने खुशियां मनाई तो अभी एनडीए खुशी मन रहा है। शुरुआती रुझानों में जहाँ महागठबंधन को बहुमत मिला था तो अब एनडीए को बहुमत मिल रहा है।
इन रुझानों को देखकर लगता है कि ये आगे पीछे का खेल चलता रहेगा क्योंकि इस बार बिहार चुनाव में वोट पड़े 4.10 करोड़ और अबतक लगभग 92 लाख वोटों की गिनती हुई है। इसलिए रुझानों को देखते हुए नतीजों की सोचना उचित नही होगा। जैसे जैसे गिनती बढ़ेगी दिन ढलेगा वैसे वैसे तस्वीर साफ होती जाएगी।