भारत में कोरोना के अंत का आरंभ आज से हो गया। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए देशभर में 3 हजार केंद्रों पर टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की। भारत में पहले दिन तीन लाख से ज्यादा स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना वायरस के टीके की खुराक मिलेगी।
इसके बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन की मौजूदगी में देश का पहला कोरोना टीका दिया गया। इसके बाद खुद एम्स के निदेशक डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी कोरोना का टीका लगवाया।
हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना का टीका संजीवनी की तरह है। लेकिन इस पर अफवाहों से बचें, धैर्य बनाए रखें और अपने नंबर आने पर टीका लगवाएँ। उन्होंने कहा कि भारत की वैक्सिन पूरी तरह सुरक्षित है।
