कोरोना की दूसरी लहर में डेथ रेट पहली लहर की तुलना में कम

देश

देश में दूसरी कोविड लहर में डेथ रेट पहली लहर की तुलना में कम बना हुआ है। हालांकि कई राज्यों में डेथ रेट बढ़ रहा है और वहां संक्रमण के चलते मौतों का सिलसिला जारी है।

 

देश में कोरोना की पहली लहर के दौरान डेथ रेट 1.41 फीसदी था। अगर मार्च 1 को कोरोना की दूसरी लहर की शुरुआत मानें तो अब तक करीब साढ़े चार महीने के बाद भी दूसरी लहर का डेथ रेट 1.28 फीसदी है।

 

वहीं दूसरी ओर देश में कोरोना का अब तक कुल डेथ रेट 1.33 फीसदी है। जुलाई में अब तक मृत्यु दर 2.12 फीसदी दर्ज की गई है, पिछले महीने डेथ रेट 3.07 फीसदी दर्ज किया गया था।

 

मई के आखिर के बाद से हाई CFR की वजह बैकलॉग डेथ थीं। बैकलॉग डेथ मुख्य रूप से महाराष्ट्र में दर्ज की गईं, लेकिन बिहार, एमपी, गोवा, उत्तराखंड, ओडिशा और केरल में कम संख्या में रिपोर्ट की गई बैकलॉग, मौतों की उच्च संख्या की वजह रही।

Share from here