breaking news

बारां में आकाशीय बिजली का कहर – 3 की मौत, 5 घायल

राजस्थान

बारां में मंगलवार को आकाशीय बिजली का कहर टूट पड़ा। बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें एक महिला भी शामिल है, जिसकी मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई।

 

किशनगंज थाना क्षेत्र के सेवनी पंचायत के स्वरूपुरा गांव में बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल लाया गया। जहां से उन्हें बारां रेफर किया गया। सूचना पर कलेक्टर जिला अस्पताल पहुंचे और घायलों की कुशलक्षेम पूछी। 

 

दूसरी ओर मझोला गांव में मंगलवार को एक ही परिवार के चार सदस्यों पर बिजली गिर गई। बिजली गिरने से परिवार की एक महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिवार के 3 घायल सदस्यों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share from here