दिल्ली – कृषि कानूनों को एक साल पूरे होने पर शिरोमिण अकाल दल के ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च को देखते हुए बॉर्डर सील

दिल्ली

कृषि कानूनों के विरोध में शिरोमणि अकाली दल आज राजधानी दिल्ली में ब्लैक फ्राइडे प्रोटेस्ट मार्च प्रदर्शन करने की तैयारी में है। अकाली दल ने ये प्रदर्शन कृषि कानूनों के लागू होने के 1 साल पूरे होने के मौके पर बुलाया है।

 

ये मार्च गुरुद्वारा रकाबगंज साहिब से संसद भवन तक निकाला जाएगा। हालांकि, इस प्रदर्शन को दिल्ली पुलिस ने अनुमति नहीं दी है।

 

माना जा रहा है कि कृषि कानूनों के विरोध में आज बड़ा प्रदर्शन हो सकता है। ऐसे में दिल्ली पुलिस ने अकाली दल के प्रोटेस्ट को लेकर काफी तैयारी की है। पुलिस ने मार्च वाले रास्ते पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है।

 

इस बीच बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन के लिए दिल्ली आ रहे अकाली दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने बैरिकैड लगाकर रोक दिया है, जिसके बाद अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने पुलिस और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है।

 

हरसिमरत कौर बोलीं- पंजाबियों को रोका जा रहा

अकाली दल की नेता और सांसद हरसिमरत कौर ने ट्वीट कर दावा किया है कि पंजाबियों को दिल्ली में आने से रोका जा रहा है। उन्होंने लिखा, ‘पंजाबियों को दिल्ली में आने नहीं दिया जा रहा है। पंजाब की रजिस्टर्ड कारों को टैग किया जा रहा है। रकाब गंज साहिब की घेराबंदी की जा रही है। किसान चाहते हैं कि शांतिपूर्ण तरीके से हमारी आवाज सुनी जाए और हमें रोका न जाए।’

Share from here