वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अगुवाई में जीएसटी काउंसिल की बैठक आज लखनऊ में होगी। इसमें पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी (GST) में शामिल करने की संभावना पर विचार होगा।
अगर काउंसिल में इस बारे में सहमति बनती है तो इससे देश में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में भारी कमी देखने को मिल सकती है। अभी देश के कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर से ऊपर पहुंच गई है जबकि डीजल 90 रुपये लीटर के आसपास मिल रहा है।
बैठक में सभी राज्यों के वित्तमंत्री भी इसमें शामिल होंगे. इसमें डीजल और पेट्रोल को लेकर बड़ा फैसला हो सकता है। अगर ऐसा हुआ तो पूरे देश में डीजल और पेट्रोल की कीमतें एक समान हो जाएंगी।
लॉन्च हो सकता है कॉमन इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल
लखनऊ में होने वाली अगली बैठक में जीएसटी से जुड़ी सभी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कॉमन इलेक्ट्रॉनिक पोर्टल लॉन्च हो सकता है। इसके बाद जीएसटी पंजीकरण, कर भुगतान, रिटर्न भरने, गणना और आईजीएसटी सेटलमेंट का काम एक ही पोर्टल के जरिये किया जा सकेगा। इसके अलावा मौजूदा जीएसटी ग्राहकों को आधार सत्यापन की सुविधा भी दी जा सकती है।
