CISCE (काउंसिल फार द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एक्जामिनेशन) ने मंगलवार रात अचानक ICSE और ISC के 2021-2022 की सेमेस्टर 1 की की परीक्षा को स्थगित करने का ऐलान कर दिया।
इस क्रम में काउंसिल ने कहा कि हालात उनके नियंत्रण में न होने के कारण उन्हें ऐसा फैसला लेना पड़ा। काउंंसिल ने कहा, ‘अपरिहार्य कारणों एवं परिस्थितियों के कारण विद्यार्थियों और अन्य सभी हितधारकों के हितों को ध्यान में रखते हुए दसवीं और बारहवीं बोर्ड की टर्म वन की बोर्ड परीक्षाएं स्थगित करने का निर्णय किया गया है।’