अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार बनाने के बाद सुरक्षा और शांति के मुद्दे पर विचार विमर्श करने के लिए भारत द्वारा ‘अफगानिस्तान पर दिल्ली क्षेत्रीय सुरक्षा वार्ता’ का आयोजन किया जा रहा है।
यह राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) स्तर की वार्ता है, जिसकी मेजबानी भारत के एनएसए अजित डोवल करेंगे और रूस, ईरान, ताजिकिस्तान, उज्बेकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, किर्गिस्तान तथा कजाखस्तान के एनएसए हिस्सा लेंगे।
वहीं, इससे पहले मंगलवार को भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोवल ने उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान के अपने समकक्षों के साथ द्विपक्षीय वार्ता की। अजित डोवल ने दोनों के साथ अफगानिस्तान पर केंद्रित चर्चा की।
