भाजपा उत्तर हावड़ा द्वारा स्वच्छता अभियान

कोलकाता

भाजपा उत्तर हावड़ा, मंडल-3 के वार्ड 13 और 14 में स्वच्छता अभियान द्वारा आम जनता में जागरूकता अभियान चलाया गया। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के फ़ोटो पर माल्यार्पण कर प्रदेश उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कार्यक्रम की शुरुआत की। मण्डल अध्यक्ष आनंद सोनकर द्वारा गुलमोहर गेट पर झंडोत्तोलन कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। 

 

गोलमोहर गेट से प्रारम्भ होकर वाटकिंस लेन तक झाड़ू लगाकर और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा बस्ती उन्नयन सेल के प्रदेश प्रमुख विवेक सोनकर, पूर्व उपाध्यक्ष उमेश यादव, ज़िला महामंत्री राकेश मिश्रा और ज़िला सचिव, सूरेंद्र सामंत उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम को सफल बनाने में बिरु साहनी,बिपिन झा, गौतम गोस्वामी, ध्रुव अग्रहरी, डॉक्टर सुजय पालित, पिंटू बनिक, मुकेश शाव, सूजोय चक्रबर्ती, सुजित मल्लिक, सतीश सोनकर,युवा मोर्चा अध्यक्ष अरविंद मिश्रा, मोनु राय, विशाल साहनी,राजेश ठाकुर, शिबू साहनी, संदीप जयसवाल, रवि श्रीवास्तव सहित मण्डल के कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।

 

आनंद सोनकर ने बताया की श्यामा प्रसाद के बलिदानों को श्रद्धांजलि देने के लिए भाजपा द्वारा सेवा सप्ताह के दौरान विभिन्न जगहों पर रोगियों के बीच फल वितरण, विद्यार्थियों को पाठ्य पुस्तिका आदि देने के साथ कई सेवा मूलक कार्य किए जा रहे है। इसी कड़ी में मण्डल में स्वच्छता अभियान चलाया गया।

Share from here