breaking news

हावड़ा – पारिवारिक विवाद में एक ही परिवार के चार सदस्यों की हत्या

बंगाल

बुधवार रात हावड़ा थाने के एमसी घोष लेन में भयानक हुई है। एक ही परिवार के चार लोगों की हत्या का मामला सामने आया है। परिवार की एक बहू को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है उसका पति फरार है। घटनास्थल से खून से लथपथ चाकू बरामद किया गया है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार रात में घर के दरवाजे से खून निकलता देख पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने आकर चार शव बरामद किए। मृतकों में गृहिणी माधुरी घोष, उनके बेटे देबाशीष घोष, बहू रेखा घोष और देबाशीष-रेखा की बेटी टियासा घोष हैं।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार देवराज से उनके छोटे भाई देवाशीष की संपत्ति को लेकर काफी समय से विवाद चल रहा था। जांचकर्ताओं ने बताया कि देवराज और उसकी पत्नी पल्लवी ने चारों लोगों को धारदार चाकू से काटकर मार डाला। बचाने के प्रयास में एक रिश्तेदार घायल हो गया है।

Share from here