राज्य में पैर पसारता डेंगू, हालत चिंताजनक

कोलकाता बंगाल

राज्य में डेंगू का आतंक छाया हुआ है। डेंगू के मामलों में लगातार बढ़ोतरी काफी चिन्ता जनक है। पिछले कुछ वर्षों का आंकलन किया जाए तो पता चलता है कि इस साल डेंगू के मामलों में काफी वृद्धि हुई है। इससे जहां महानगर वासी आतंकित है वहीं नगर निगम भी परेशान हैं। डेंगू के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए कई बार प्रशासन की ओर से बैठकें भी की गई है जिसमें खुद कोलकाता नगर निगम के मेयर भी शामिल हुए थे। दुर्गा पूजा के दौरान डेंगू से निपटने के लिए पश्चिम बंगाल सरकार ने स्वास्थ्य कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी थी।

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले एक हफ्ते में राज्य में डेंगू के 5 हजार 369 नए मामले सामने आए हैं। जिलों में सबसे ज्यादा डेंगू के मामले उत्तर 24 परगना में हैं जहां मरीजों की संख्या एक सप्ताह में 1,000 से बढ़कर 1,250 हो गई। नगर निगम इलाकों में डेंगू के सबसे ज्यादा मामले कोलकाता में है। मेयर फिरहाद हकीम ने भी यह माना कि कोलकाता में डेंगू की स्थिति संतोषजनक नहीं है। उन्होंने कहा कि कोलकाता नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे फीवर क्लिनिक में भी मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिला है।

Share from here