breaking news

सीबीआई को मिली छठी लॉटरी की जानकारी, एनामुल हक़ ने जीते थे 50 लाख रूपए

बंगाल

गाय तस्करी की जांच में लगी सीबीआई ने लॉटरी मामले की भी जांच शुरू कर दी है। जिसमे अब तक कुल 5 लॉटरी के बारे में पता लगा है। जिनमे से 2 अनुब्रत मंडल को और 3 सुकन्या मंडल को लॉटरी लगी थी। अब सूत्रों की माने तो सीबीआई को छठी लॉटरी के बारे में पता लगा है। इस बार लॉटरी गाय तस्करी मामले में गिरफ्तार एनामुल हक़ ने जीती है। बैंक खतों की जांच में पता चला कि 2017 में एनामुल को 50 लाख की लॉटरी लगी थी। अब सीबीआई ये देख रही है की बार बार गाय तस्करी से जुड़े लोगों को ही लॉटरी लगना संयोग है या पैसों को काला सादा करने का काम लॉटरी के माध्यम से हो रहा है।

Share from here