Mamata Banerjee आज विपक्षी दल नेता सुवेंदु अधिकारी के पूर्वी मेदिनीपुर जिले में चुनाव प्रचार करेंगी। आज वे तमलुक लोकसभा से तृणमूल उम्मीदवार देवांशु भट्टाचार्य के लिए प्रचार करेंगी।
Mamata Banerjee
बैठक महिषादल विधानसभा क्षेत्र में होगी। इस सीट से पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय बीजेपी के उम्मीदवार हैं। इसके अलावा ममता आज पश्चिम मेदिनीपुर के दांतन में दूसरी बैठक करेंगी।
तृणमूल उम्मीदवार और मेदिनीपुर विधायक जून माल्या के समर्थन में एक प्रचार सभा है। इस सीट पर जून का मुकाबला बीजेपी की अग्निमित्रा पाल से है।
देवांग्शु के समर्थन वाली सभा से सीएम सीधे तौर पर भाजपा उम्मीदवार और पूर्व जस्टिस अभिजीत गंगोपाध्याय पर हमलावर हो सकतीं हैं।
इससे पहले भी उन्हें कई बार अभिजीत गंगोपाध्याय के विरुद्ध बोलते देखा गया है। सीएम ने उनके भाजपा में शामिल होते ही कहा था कि आपने लोगों की नौकरी छीनी है आपके सामने छात्र को उतार कर हराउंगी।