नई दिल्ली। दिल्ली में रानी झांसी रोड स्थित फिल्मिस्तान की अनाज मंडी इलाके में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल की 30 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया।
आग में 10 लोगों की मौत होने की सूचना है। आग लगने की वजह पता नहीं चल पायी है। अब तक 50 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है।
फिलहाल घटनास्थल पर बड़ी संख्या में फायर ब्रिगेड दस्ते के जवान मौजूद हैं और फंसे हुए लोगों को निकालने में लगे हुए हैं। मकान की खिड़कियों से जिस तरह से काला धुआं निकल रहा है, उससे भीषण आग लगने की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है।