कोलकाता। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने कहा कि उत्तर 24 परगना के नैहाटी में हुए ब्लास्ट की विशेषज्ञ जांच जरूरी है। उन्होंने कहा इसके अलावा क्षेत्र में गैरकानूनी तरीके से संचालित पटाखा कारखानों के राजनीतिक संरक्षण की जांच भी कराई जानी चाहिए।
बाबूघाट में लगे गंगासागर मेले के सेवा शिविर का उद्घाटन करने के बाद मीडिया के सवालों के जवाब में राज्यपाल ने कहा, विस्फोट भयावह था। विस्फोट के पीछे राजनीतिक कारणों की भी जांच जरूरी है। नैहाटी में एक अवैध पटाखा कारखाने में विस्फोट हुआ था। वहां से बरामद बम-बारूद को निष्क्रिय करने के दौरान गुरुवार को भी विस्फोट हुआ। पता चला है कि कारखाने के मालिकों के पास लाइसेंस नहीं था। जांच इसलिए जरूरी है कि कारखाना किसकी मदद से चल रहा था। इससे किसे आर्थिक लाभ मिल रहा था। उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल की शांति में ऐसे विस्फोटक तैयार करने वाले कारखाने बाधक हैं।
