बंगाल के कुछ हिस्सों में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अलीपुर स्थित मौसम विभाग के क्षेत्रीय मुख्यालय की ओर से बताया गया है कि बुधवार सुबह 11:24 बजे भूकंप के झटके बांकुड़ा, दुर्गापुर, पुरुलिया और आसपास के क्षेत्रों में महसूस किए गए।
इसका केंद्र बिंदु बांकुड़ा में जमीन से 15 किलोमीटर अंदर था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गई है। हालांकि इसकी वजह से जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
अचानक लगे इस झटके के कारण लोग डर गए थे। चूंकि महामारी के कारण लॉक डाउन है और अधिकतर लोग घरों में ही सिमटे हुए हैं इसलिए जब धरती डोली थी तो लोग डर के मारे बाहर निकल आए थे।
